Bagmati River
  • होम
  • जानें
  • रिसर्च
  • Gallery
  • संपर्क

बागमती नदी - बिहार में बागमती नदी

  • By
  • Dr Dinesh kumar Mishra
  • August-31-2018

बिहार में बागमती से संबंधित पौराणिक या लोक-कथाएं प्रचलन में नहीं हैं मगर यहाँ इसके पानी की अद्भुत उर्वरक क्षमता का लोहा सभी लोग मानते हैं। यहाँ इस नदी को तीन अलग-अलग खण्डों में देखा जा सकता है-उत्तर बागमती, मध्य बागमती और दक्षिण पूर्व बागमती।

1.   उत्तर बागमती -

नेपाल में लगभग 195 किलोमीटर की यात्रा तय कर के यह नदी बिहार के सीतामढ़ी जिले में समस्तीपुर-नरकटियागंज रेल लाइन पर स्थित ढंग रेलवे स्टेशन के 2.5 किलोमीटर उत्तर में भारत में प्रवेश करती है। नेपाल में इस नदी का कुल जल ग्रहण क्षेत्र 7884 वर्ग किलोमीटर है। ढंग और बैरगनियाँ स्टेशन को जोड़ने वाली रेल लाइन पर बने पुल संख्या 89, 90, 91, 91A और 91B से होकर यह नदी दक्षिण दिशा में चलती है, जहाँ लगभग 2.5 किलोमीटर नीचे भारत का जोरियाही नाम का पहला गाँव पड़ता है। यहाँ से 5 किलोमीटर दक्षिण चल कर बागमती खोरीपाकर गाँव में आती है। ढंग से खोरीपाकर की दूरी साढ़े बारह कि०मी० है और वहाँ से थोड़ा और नीचे चल कर देवापुर गाँव के पास उसके दाहिने किनारे पर लालबकैया नदी मिलती है। इस लम्बाई में नदी की प्रवृत्ति पश्चिम से होकर बहने की है मगर लालबकैया से उसका संगम स्थल प्रायः स्थिर रहता है। नदी की इस लम्बाई में बहुत ज्यादा परिवर्तन नहीं हुए हैं यद्यपि उसकी एक पुरानी धारा का जिक्र और रेखांकन जरूर मिलता है।

 

2.   मध्य बागमती-

सीतामढ़ी जिले में खोरीपाकर से लेकर दरभंगा जिले के कनौजर घाट (कलंजर घाट) के लगभग 106 किलोमीटर की दूरी में नदी की धारा हमेशा अस्थिर रही है और जबसे इन धाराओं का रिकार्ड रखा गया और उसके नक्शे बनाये जाने लगे तब से इन बदलती धाराओं की अस्थिरता का अन्दाजा लगता है। कनौजर घाट से पूरब दिशा में बढ़ती हुई यह नदी हायाघाट में दरभंगा-समस्तीपुर रेल लाइन के पुल नंबर 17 के नीचे से बहती है, इस पुल से थोडा पहले इसमें अधवारा समूह की नदियों का सम्मिलित प्रवाह लेकर नदी के बायें किनारे पर दरभंगा- बागमती आकर मिल जाती हैं और इसके बाद इस नदी का नाम करेह हो जाता है।

 

3.   दक्षिण-पूर्व बागमती -

हायाघाट से लेकर खोरमार घाट तक, जहाँ यह नदी अंतत: कोसी में मिल जाती थी, नदी की धारा एक बार फिर लगभग स्थिर है। इस दूरी में नदी के कगार व्यवस्थित तथा सुदृढ़ दिखाई पड़ते हैं। 1991 में खगड़िया जिले में महेशखंट और बेलदौर को जोड़ने वाली सड़क में डुमरी के पास एक पुल बनाया गया। जहाँ यह पुल बनाया गया वहाँ कोसी और बागमती नदियाँ प्राय: एक किलोमीटर के अन्तर पर बहा करती थीं। पुल निर्माण के पहले बागमती नदी पर इसी जगह सोनबरसा घाट नाम का एक बहुत महत्वपूर्ण घाट हुआ करता था। जिस पुल का निर्माण हुआ उसमें शायद खर्च की कटौती को ध्यान में रख कर कोसी और बागमती को एक साथ समेट लिया गया जिसमें पुल तो कोसी के हिस्से में आया मगर पुल के पहुँच मार्ग ने बागमती का मुहाना बन्द कर दिया और इस तरह बागमती सोनबरसा घाट पर ही कोसी से मिलने को बाध्य हो गयी। पुल के निर्माण की वजह से सोनबरसा घाट की उपयोगिता स्वयं ही समाप्त हो गयी। हायाघाट से डुमरी पुल तक बागमती का यह निचला क्षेत्र 137 किलोमीटर लम्बा है।

 

बिहार में इस नदी की कुल लम्बाई 394 किलोमीटर तथा जल ग्रहण क्षेत्र लगभग 6,500 वर्ग किलोमीटर होता है। इस तरह नदी उगम से गंगा तक कुल लम्बाई लगभग 589 किलोमीटर और कुल जल ग्रहण क्षेत्र 14,384 वर्ग किलोमीटर बैठता है। बिहार के द्वितीय सिंचाई आयोग की रिपोर्ट (1994) के अनुसार बागमती के ऊपरी क्षेत्र काठमाण्डू के आस-पास सालाना औसत बारिश लगभग 1460 मिलीमीटर होती है जबकि चम्पारण में 1392 मि०मी०, सीतामढ़ी में 1184 मि०मी०, मुजफ्फरपुर में 1184 मि०मी०, दरभंगा में 1250 मि०मी० और समस्तीपुर में 1169 मि०मी० होती है। बिहार में बागमती घाटी में औसत वर्षा 1255 मिलीमीटर होती है। बागमती नदी में प्रतिवर्ष आने वाली गाद की औसत मात्रा ढंग में एक करोड़ चार लाख छः हजार टन (पैंसठ लाख तीन हजार सात सौ पचास घनमीटर) है जबकि हायाघाट पहुँचते-पहुँचते यह मात्रा बहत्तर लाख तेरह हजार टन (लगभग पैंतालीस लाख आठ | हजार घनमीटर) रह जाती है। इस तरह लगभग बीस लाख टन घन मीटर रेत/मिट्टी ढंग और हायाघाट के बीच हर साल फैल जाती हैं। इस गाद का अधिकांश भाग बाढ़ के पानी के साथ खेतों में फैलता है। या फिर नदी की तलहटी में बैठ जाता है। इस मिट्टी को अगर ट्रकों में भरा जाए तो हर साल लगभग तीन लाख ट्रकों की जरूरत पड़ेगी।

 

 

 

हमसे ईमेल या मैसेज द्वारा सीधे संपर्क करें.

क्या यह आपके लिए प्रासंगिक है? मेसेज छोड़ें.

Related Tags

बागमती नदी(22) बिहार(7)

More

बागमती  नदी - एम. पी. मथरानी का बागमती सिंचाई परियोजना प्रस्ताव

बागमती नदी - एम. पी. मथरानी का बागमती सिंचाई परियोजना प्रस्ताव

एम. पी. मथरानी का बागमती सिंचाई परियोजना प्रस्ताव (1956)आजाद भारत में एक बार फिर नये सिरे से बागमती से सिंचाई के प्रस्ताव जनता और जन प्रतिनि...
बागमती नदी - तटबन्धों की उपयोगिता का द्वन्द

बागमती नदी - तटबन्धों की उपयोगिता का द्वन्द

तटबन्धों का निर्माण कर के बाढ़ नियंत्रण का प्रयास करना इस उद्देश्य की प्राप्ति के लिए सर्वसुलभ परन्तु सर्वाधिक विवादास्पद तरीका है। बाढ़ निय...
बागमती नदी - बिहार में सुखाड़ की चोट

बागमती नदी - बिहार में सुखाड़ की चोट

इस साल बिहार में वर्षा बहुत देर से हो रही है और बहुत जगहों पर अभी भी बादलों की आँख मिचौली चल ही रही है. 1957 दिसंबर की बात है, उस साल बिहार ...
बागमती नदी - बिहार में बागमती नदी

बागमती नदी - बिहार में बागमती नदी

बिहार में बागमती से संबंधित पौराणिक या लोक-कथाएं प्रचलन में नहीं हैं मगर यहाँ इसके पानी की अद्भुत उर्वरक क्षमता का लोहा सभी लोग मानते हैं। य...
बागमती नदी - बौद्ध दर्शन में बागमती (बागमती कथा – भाग पांच)

बागमती नदी - बौद्ध दर्शन में बागमती (बागमती कथा – भाग पांच)

बागमती को बांध देने और उसके मुक्त होने की एक ऐसी ही कहानी बौद्ध धर्म ग्रन्थों में भी मिलती है। कहा जाता है कि हिमालय के दक्षिणी भाग में हिमा...
बागमती नदी - स्कदंपुराण में बागमती (बागमती कथा - भाग चार)

बागमती नदी - स्कदंपुराण में बागमती (बागमती कथा - भाग चार)

सूखी लाठी को अंकुरित करने में समर्थ बागमती-स्कदंपुराण के हिमवत् खण्ड के नेपाल महात्म्य में बागमती के जल की पवित्रता और सम्भवतः उर्वरता के बा...
बागमती नदी - वराहपुराण में बागमती (बागमती कथा – भाग तीन)

बागमती नदी - वराहपुराण में बागमती (बागमती कथा – भाग तीन)

पुण्य सलिला बागमती-पवित्रता का अगर कोई उदाहरण देना हो तो स्वाभाविक रूप से गंगा, यमुना, सरस्वती या नर्मदा का स्मरण हो आता है। कहा भी है,‘त्रि...
बागमती नदी - बागमती सिंचाई व्यवस्था : भाग 1

बागमती नदी - बागमती सिंचाई व्यवस्था : भाग 1

बागमती एवम् अधवारा समूह घाटी की पारम्परिक सिंचाई व्यवस्था कृषि और अन्न उत्पादन में सिंचाई का महत्वपूर्ण स्थान है। मिथिला के इस क्षेत्र में ...
बागमती नदी - बाढ़ एक प्राकृतिक आवश्यकता

बागमती नदी - बाढ़ एक प्राकृतिक आवश्यकता

मिथिला की भौगोलिक परिस्थितियाँ विशेष प्रकार की हैं। वर्षा की अधिकता है। नदियों के जल ग्रहण क्षेत्र की मिट्टी भुरभुरी है जिससे नदियों में ...

रिसर्च

©पानी की कहानी Creative Commons License
All the Content is licensed under a Creative Commons Attribution 3.0 Unported License.
Terms | Privacy